Ballia : बलिया में दर्दनाक हादसा : नई कार मासूम के लिये बनी काल

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया निवासी रवि ठाकुर नई बलेनो कार लेकर पूजा अर्चना करने के लिए चन्दाडीह स्थित मातु जी महारानी मन्दिर गए थे। वाहन स्वामी के डेढ़ वर्षीय बेटे मासूम रेयांश की दरवाजे के शीशे में गर्दन दब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार चरण शोभा दुकान के संचालक व चकिया निवासी रवि ठाकुर नई बोलेनो कार लिये थे। सोमवार को अपराहन लगभग साढ़े 4 बजे चन्दाडीह स्थित मातु जी महारानी मन्दिर पर पूरे परिवार के साथ पूजन अर्चन करने गए थे। गाड़ी का आधा शीशा खुला हुआ था। जिसमे उनका भतीजा रेयांश डेढ़ वर्ष पुत्र रोशन ठाकुर गाड़ी के शीशे पर गर्दन रखकर बन्दर देख रहा था। इसी बीच कार चालू करते समय कार का शीशा अचानक बंद हो गया। जिससे मासुम रेयांश की गर्दन शीशे में दब गया। जिससे अचेत हो गया। आनन फानन में परिजन नजदीक में प्राथमिक उपचार के बाद मऊ ले गये। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

