Ballia : कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर एसएचओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश

पुलिस अधीक्षक को विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का दिया आदेश
बलिया। न्यायालय के आदेश का अनुपालन न करने व आदेश की अवहेलना करने पर एसएचओ सिकंदरपुर को उस समय भारी पड़ गया जब विद्युत अधिनियम के एक मामले में पेशी के दौरान अनुपस्थिति पर सख्ती करते हुए विशेष न्यायाधीश (ई एक्ट ) महेशचंद्र वर्मा की न्यायालय ने एस एच ओ के विरुद्ध पूर्व के नियत तिथि पर उपस्थित नहीं होने व अनुपालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध 388बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश पारित की है। साथ ही न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक बलिया को आदेशित की है कि उनके विरुद्ध अनुशासनहीनता के लिए अनुशासनात्मक विभागीय कार्यवाही कर अग्रिम नियत तिथि 8 जनवरी 2025 को आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करें। अदालती सूत्रों के मुताबिक बता दें कि विशेष सत्र परीक्षण संख्या 65/2015 विद्युत् अधिनियम थाना सिकंदरपुर का मामला उक्त न्यायालय में साक्ष्य हेतु विचाराधीन है, जो काफी प्राचीनतम मामलों में से एक है तथा उच्च न्यायालय द्वारा शीघ्र निबटारा करने हेतु आदेश प्राप्त है, जिसमे न्यायालय ने 11 दिसंबर 2024 को थानाध्यक्ष के विरुद्ध स्पष्टीकरण का आदेश जारी किया था, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया और न ही उपस्थित होकर न्यायालय के समक्ष स्पष्टीकरण दी गई कि किन परिस्थितियों में आदेश का पालन नहीं किया गया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

