Asarfi

Ballia : सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण

width="500"


शपथ समारोह में लोकसभा सांसद सनातन पांडे भी रहे उपस्थित
शपथ समारोह में नवनिर्मित न्यायालय का छाया रहा मुद्दा
बलिया।
वादकारियों को सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हूं। जब से आया हूं तब से ही देख रहा हूं, हालांकि उसका रिस्पांस भी मिल रहा है। वादकारियों के हित व अधिवक्ताओं के सम्मान को बचाना भी मेरी नैतिक जिम्मेदारी है हमेशा प्रयास करूंगा कि किसी को कोई परेशानी खड़ा न हो। अध्यक्षता कर रहे उक्त उदगार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने नवनिर्वाचित शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किया। इससे पूर्व जिला जज ने न्यायिक अधिकारी गण, अधिवक्ता गण एवं गैर जनपद से पधारे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन, अरुण त्रिपाठी, सदस्य जे एन पांडे एवं पदाधिकारियों संग मिलकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शपथ समारोह का शुभारंभ किया। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन देवेंद्रनाथ मिश्रा एवं वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता रामाशंकर पांडे व सांसद सनातन पांडे,यशवीर सिंह ने नवनिर्मित न्यायालय का विरोध किया और जिला जज से वापस लाने का आग्रह किए। साथ ही वहां के परेशानियों को वखूबी बताया। शपथ ग्रहण अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दूबे, महासचिव अजय कुमार पांडेय, तथा अन्य निर्विरोध पदाधिकारियों का शपथ सम्पन्न हुआ। इस शपथ कार्यक्रम में प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश एन के सिंह, द्वितीय अपर जिला जज पुनीत कुमार गुप्ता, अपर जिला जज तृतीय नीलम ढाका, अपर जिला जज चतुर्थ रविकरन सिंह, अपर जिला जज फास्ट ट्रैक प्रथम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अपर जिला जज फास्ट ट्रैक द्वितीय राम कृपाल जी, अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या (03) हरिश्चंद्र, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट प्रथमकांत, अपर जिला जज (विशेष न्यायाधीश) ई सी एक्ट महेश चंद्र वर्मा, सी जे एम पराग यादव, सिविल जज(सीनियर डिवीजन) गार्गी शर्मा,सिविल जज (सी डी)एफ टी सी विराटमणि त्रिपाठी, उर्फ़ी आजमी, क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार के अध्यक्ष रणजीत सिंह (साधु जी), सुरेंद्र कुमार तिवारी के अलावा अधिवक्ता एवं वादकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन रविंद्र नाथ ओझा ने किया। जहां चुनाव अधिकारी गण द्वय विद्यासागर मिश्रा एवं पी एन वरिष्ठ अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *