Asarfi

Ballia : सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत, बेटे ने शव से लिपटकर कहा, पापा, मुझे भी साथ ले चलो

width="500"

सिकंदरपुर (बलिया)। शुक्रवार की रात सिकंदरपुर कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में वाहन मिस्त्री दिलीप राम (45) की मौत हो गई। वह भांटी गांव के उचवार टोले के निवासी थे। 108 एम्बुलेंस से कुछ लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. अभिषेक राय ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिलीप राम के बेटे आदित्य कुमार ने बताया कि उनके पिता गाड़ी बनाने का काम करते थे और शुक्रवार को सिकंदरपुर काम से आए थे। शाम को सूचना मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। जब तक परिवार अस्पताल पहुंचता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे को किसी ने होते नहीं देखा। रास्ते से गुजर रहे कुछ युवकों ने उन्हें सड़क पर घायल अवस्था में देखा और अस्पताल लाए।


दिलीप राम की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पर कोहराम मच गया। पत्नी शिमला देवी, पुत्र आदित्य, प्रिंस और बेटी खुशी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बड़ा बेटा आदित्य अपने पिता के शव से लिपटकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था “पापा, मुझे भी अपने साथ ले चलो।” यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो उठा। परिवार के 65 वर्षीय वृद्ध पिता धनजी राम की स्थिति अत्यंत खराब थी। वह बार-बार यही कहते रहे “हे भगवान! तूने यह क्या कर दिया… मुझे पहले क्यों नहीं बुला लिया।” अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों की आंखें यह दृश्य देखकर भर आईं। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

पारिवारिक जिम्मेदारियों का अकेला बोझ उठाते थे दिलीप
दिलीप राम अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वह मिस्त्री का कार्य कर किसी तरह पत्नी, दो बेटों आदित्य व प्रिंस और एक बेटी खुशी का जीवन यापन कर रहे थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *