Ballia : बाइक खरीदारी के साथ मालामाल हुए महताब आलम, जीबी आटोमोबाइल्स से जीते 80 हजार 510 रूपये

रोशन जायसवाल,
बलिया। धनतेरस दीपावली लेकर जीबी आटो मोबाइल्स और गोपालजी आटोमोबाइल्स की तरफ से बाइकों की खरीदारी पर विशेष उपहार दिये जा रहे है। बाइकों की खरीदारी आनलाइन स्क्रेच कार्ड दिये जा रहे है जिसके माध्यम से ग्राहक ढेर सारा इनाम जीत रहे है। बुधवार को नवादा बलिया निवासी महताब आलम ने बाइक की खरीदारी के बराबर 80 हजार 510 रूपये इनाम जीता। ये पहला ग्राहक था जो धनतेरस दीपावली के पहले ही मालामाल हो गया। वैसे इस समय जीबी आटो मोबाइल्स माल्देपुर में ग्राहकों की लंबी भीड़ खरीदारी के लिये लगी हुई है।
इस दौरान सेल्स मैनेजर संजय चौबे ने महताब आलम को बाइक की चाबी व इनाम की धनराशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय चौबे ने कहा कि इस वर्ष धनतेरस और दीपावली के पहले ग्राहक है जो इनाम जीतकर ले जा रहे है। उन्होंने अपने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि जिले के हीरो डीलर्स शिप पर जाकर इस योजना का लाभ उठाएं।
बतातें चलें कि इस समय जीबी आटोमोबाइल्स शोरूम दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, राधेश्याम, मधु यादव, गीता गुप्ता, रवि शर्मा, प्रियंका, शोभा, संजना आदि मौजूद रहीं। अनिल श्रीवास्तव और प्रदीप श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

