Balli : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में खुशी, अंशुल व सत्यम ने मारी बाजी

योगेश्वर सिंह ने विजेताओं को दिया पुरस्कार
रोशन जायसवाल,
बलिया। जूनियर हाईस्कूल कुसौरा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओ ंने भाग लिया। जिसमें खुशी गुप्ता प्रथम, अंशुल प्रजापति द्वितीय और तीसरे स्थान पर सत्यम सोनी रहे। इस अवसर पर लोकसभा सलेमपुर नेता व समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने प्रथम विजेता को साइकिल व अन्य विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।

योगेश्वर सिंह ने विजेता को साइकिल पर बैठाकर हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर योगेश्वर सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आती है। जीवन में सामान्य ज्ञान बढ़ना चाहिए इसको लेकर इस तरह के आयोजन होने चाहिए। भारत के इतिहास की जानकारी भी जरूरी है।

भारत में कौन-कौन क्षेत्र में कौन आगे है और देश के महापुरूषों के बारे में बच्चों को जानकारी होनी चाहिए। पढ़ाई के साथ ही बच्चों में संस्कार भी अति आवश्यक है। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अभिजीत वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

समाज के लिये बढ़ते रहेंगे हमारे कदम
लगातार चार दिनों तक योगेश्वर सिंह सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क आदि कर जनता की समस्याएं सुनी। जनता के बीच जाकर उन्हें आश्वासन दिया कि योगेश्वर सिंह का दरवाजा जनता के लिये हमेशा खुला रहेगा। जो भी आवश्यकताएं होगी, क्षमता अनुसार उसे पूरा करने का कोशिश करूंगा। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है और इस क्षेत्र में सबको लेकर चलना यह सबसे बड़ी चुनौती है इसके बाद भी मैं सभी चुनौतियों को स्वीकारता हूं और अपने कदमों को आगे बढ़ाता रहता हूं।

