Asarfi

Ballia : एनएच-31 से वैना-बांसडीहरोड तक बाईपास की जमीन अधिग्रहण के लिये सरकार ने भेजा 40 करोड़

width="500"

बलिया के लोगों को मिलेगा जाम से स्थायी समाधान

रोशन जायसवाल

बलिया। अब बलिया में जाम की समस्या अब जल्द ही बीते दिनों की बात हो सकती है। एनएच-31 से वैना-बांसडीह रोड तक प्रस्तावित फोरलेन बाईपास के लिए राज्य सरकार ने 40 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। यह राशि भूमि अधिग्रहण के लिए भेजी गई है, जिससे बाईपास निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।
वहीं पीडब्ल्यूडी से मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित बाइपास के के लिये डीपीआर बन रहा है। उसके बाद कितनी जमीन की आवश्यकता होगी और सड़क निर्माण के हिसाब से स्टीमेट तैयार किया जाएगा।


इस बहुप्रतीक्षित बाईपास की कुल अनुमानित लागत लगभग 360 करोड़ रुपये है। पहले चरण में वैना से बांसडीह रोड तक इसका निर्माण किया जाएगा, जिसकी लंबाई लगभग 10.50 किमी होगी। बाईपास बनने के बाद एनएच-31 के रास्ते आने-जाने वाले भारी वाहन शहर के भीतर घुसे बिना सीधे गुजर सकेंगे, जिससे शहरी क्षेत्र के जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। बाईपास का दूसरा चरण सेरिया और दवनी होते हुए हल्दी तक जाएगा।

इससे बिहार जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। फोरलेन बाईपास वैना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा, सुरहा ताल के किनारे से फुलवरिया होते हुए बांसडीह रोड तक जाएगा। इस क्षेत्र में बाईपास के लिए भूमि का सीमांकन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। छड़ के साथ ही लाल झंडी लगा दी गई है। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के तेज होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बाईपास के निर्माण से सिर्फ यातायात ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के विकास को भी नई दिशा और रफ्तार मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *