Ballia : मां को परिवार व शुभचिंतकों ने पुण्यतिथि पर दी पुष्पांजलि

बलिया। श्याम बिहार कालोनी स्थित आवास पर शनिवार की शाम को माता फुलकेशरी देवी के पहली पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि दी गयी। सभी ने कहा कि मां ने इस दुनिया को देखने का मौका दिया और सदा हम सब मां के ऋणि रहेंगे। क्योंकि मां ने हमेशा सही सत्य और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया और हमेशा मुश्किलों में अपने बच्चों का साथ दिया। मां में ही क्षमता है कि वह भगवान से भी लड़ कर अपने बच्चों की रक्षा करती है।

आज भी साये की तरह मां हमेशा हर संकट में साथ निभाती है। इस अवसर पर सुशील राजभर, डॉ. एसएस इस्लाम, माले नेता लक्ष्मण यादव, सुनील यादव, मुन्ना यादव उर्फ यादवेन्द्र, रमाशंक खरवार, हरेन्द्र राम, हैदर, मनोज कुमार आदि ने पुष्पाजंलि अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया। राजकुमार यादव, अंकिता यादव, बेचू यादव, प्रीति यादव व उनके पिता ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
राजकुमार यादव

