Ballia : ब्रेंजा व वैगनार कार की टक्कर में चालक की मौत, पांच लोग घायल

बलिया। नगरा गड़वार मार्ग पर बछईपुर के समीप शनिवार की देर रात तेज रफ्तार ब्रेंजा कार एवं वैगनार कार की टक्कर में एक कार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
नगरा गड़वार मार्ग पर देर रात बछईपुर चट्टी के समीप गड़वार से नगरा के तरफ ब्रेंजा कार की सामने से आ रही वैगनार कार से टक्कर हो गई। जिसमे वैगनार कार के चालक मऊ जनपद के मधुबन थाना अंतर्गत हैबतपुर गांव निवासी अंबेश सिंह पुत्र अवधेश सिंह की मौके पर मौत हो गई, वही वैगनार कार में सवार अन्य तीन लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है। ब्रेजा कार में सवार 50 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र राजा कृष्ण सिंह एवं 40 वर्षीय ब्रजेश सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी सलेमपुर थाना नगरा गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। वहीं हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

