Ballia : एसपी सिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने निकाला 20 किलो का ट्यूमर

बलिया। सर्जरी के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अपना लोहा मनवाने वाले एसपी सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. एके गुप्ता ने लखनऊ से लौट चुकी मरीज का 20 किलो का ट्यूमर पेट से बाहर निकाल कर अपने सफलतम ऑपरेशनों में एक और कामयाबी जोड़ लिया है। जिसकी चहूंओर चर्चा है।
बता दें कि बलिया में क्रिटिकल सर्जरी से अपने मरीज को बचाना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में चिकित्सकों से लोगों का भरोसा भी उठने लगा था। तभी एक महिला मरीज के पेट में बने बड़े ट्यूमर को निकालना कम चुनौती नहीं था। फिर भी एसपी सिटी के चिकित्सक डॉ एके गुप्ता ने यह ऑपरेशन कर सफलता हासिल कर लिया। एक महिला विगत कई महीनो से अपने ट्यूमर के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रही थी। उसने बलिया से लेकर लखनऊ तक के कई अस्पतालों का खाक छाना।
उक्त महिला के तीन ऑपरेशन पहले भी हो चुके हैं इसी दौरान उसके पेट में ट्यूमर तेजी से बढ़ रहा था जिसे कभी-कभी दर्द भी होती रहती थी उसने बलिया से लेकर लखनऊ तक अपना उपचार कराया लेकिन कहीं सफलता न मिलने पर बलिया जाकर एसपी सिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एके गुप्ता से परामर्श लेकर अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराई। जिसमें रिपोर्ट आने पर परिवार के लोगों ने तो उम्मीद ही छोड़ दिया था। फिर भी चिकित्सक की सलाह पर महिला का ऑपरेशन डॉक्टर एके गुप्ता एवं चिकित्सकीय टीम ने किया। महिला के पेट से ऑपरेशन के बाद 15-20 किलो का ट्यूमर देखा गया। जिसे एक बार में निकलना संभव नहीं था। लिहाजा उसे सक्शन मशीन के द्वारा छोटा किया गया। उसके बाद बचे हुए सिस्ट को भी सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।
बातचीत के दौरान डा. एके. गुप्ता ने बताया कि बलिया में बड़ी से बड़ी सर्जरी की जा सकती है। बशर्ते कि मरीज के परिजनों का अनावश्यक दबाव न झेलना पड़े। यहां इसी के चलते कोई भी चिकित्सक रिस्क लेना नहीं चाहता। इस केस में मत परिजनों के विश्वास हुआ हौसला से ही सब संभव हो सका है।

