Asarfi

Ballia : खाते से दो लाख रुपये उड़ा ले गए साइबर ठग, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

width="500"

सिकंदरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र में साइबर ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर तकिया सहूलाई गांव निवासी दिनेश चौहान साइबर ठगों का शिकार हो गए। ठगों ने दिनेश चौहान के बैंक खाते से दो लाख रुपये की रकम अलग-अलग किस्तों में निकाल ली, जिससे पीड़ित परिवार परेशान है। पीड़ित दिनेश चौहान का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गढ़मलपुर शाखा में है। उनका कहना है कि वह ऑनलाइन यूपीआई का उपयोग भी नहीं करते हैं, इसके बावजूद उनके खाते से रकम निकल जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। खाते से रुपये कटने की जानकारी मिलने पर दिनेश चौहान ने तत्काल बैंक से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
दिनेश चौहान के अनुसार, जब उन्होंने गढ़मलपुर शाखा के शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार सिन्हा से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने स्पष्ट जानकारी देने के बजाय टालमटोल रवैया अपनाया। पीड़ित का आरोप है कि कई दिनों तक बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी न तो खाते से निकाली गई रकम के बारे में कोई ठोस जानकारी दी गई और न ही धन वापसी को लेकर कोई ठोस आश्वासन मिला।
बैंक स्तर पर कोई सुनवाई न होने से आहत दिनेश चौहान ने अंततः पकड़ी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि खाते से निकाली गई रकम की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए।
इस संबंध में पकड़ी थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद से खाते से हुई संदिग्ध निकासी के सभी पहलुओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *