Ballia : पुरानी पेंशन बहाली के लिये अटेवा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
बलिया। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देशानुसार देश भर में संचालित सांसद ज्ञापन कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद सनातन पाण्डेय को रविवार को पीडब्लूडी डॉक बंगला में ओपीएस बहाली के समर्थन और एनपीएस और यूपीएस के विरोध में ज्ञापन दिया गया। अटेवा बलिया के संयोजक समीर कुमार पांडे और जिला महामंत्री राकेश कुमार…
