Ballia : पहले बेटा, बाद में पुत्रवधु बनीं सीए
रोशन जायसवाल, बलिया। चंद्रशेखर नगर निवासी आशीष अग्रवाल की पुत्रवधु सलोनी ने सीए में कामयाबी हासिल की है। सोमवार को सलोनी को बधाई देने के लिये व्यापार मंडल व अग्रवाल समाज के लोग पहुंचे हुए थे। बताते चलें कि आशीष अग्रवाल के पुत्र अमन अग्रवाल भी सीए है, जो होलीक्रास में कक्षा 12वीं शिक्षा ग्रहण…
