Ballia : भ्रष्टाचार मुक्त, रोजगार युक्त भारत जनान्दोलन के साथ आईपीएस का सम्मेलन
बलिया। भ्रष्टाचार मुक्त भारत, रोजगार युक्त भारत जनान्दोलन आहवान के साथ इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) का जिला सम्मेलन 20 अक्टूबर 2024 रविवार को गड़वार रोड बरवां चट्टी पर आयोजित किया गया। आईपीएस लीडरों ने कहा कि रोजगार की गारंटी देश के नौजवानों का जन्मसिद्ध अधिकार है। रोजगार की गारंटी को मौलिक अधिकार घोषित किया जाना…
