Ballia : टांगी से काटकर युवक की दर्दनाक हत्या, तीन पर मुकदमा दर्ज

मनियर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महलीपुर में शनिवार की देर रात लगभग 9ः30 बजे एक युवक की टांगी से वार करके हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार चंदन राजभर 23 वर्ष पुत्र गणेश राजभर खाना खाने के बाद अपने डेरे पर सोने के लिए जा रहा था तभी पहले से घात लगाए तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और टांगी से वार करने लगे जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक चंदन के सिर पर कई बार तथा गर्दन के पिछले हिस्से पर भी कई बार किए गए थे। मृतक के परिवार से न तो आरोपियों की पुरानी रंजिश थी और न ही पैसे का लेनदेन व न ही जमीन का विवाद तो फिर हत्या कैसे हुई यह बड़ा सवाल हैं।
वही कुछ लोगों का कहना है कि घटना से करीब आधे घंटे पहले उक्त युवकों की आपस में किसी बात को लेकर बहस भी हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

