Ballia : राहुल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, हत्या की साजिश में शामिल 6 अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र में हुई राहुल हत्याकांड के खुलासे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उभांव पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6ः30 बजे राहुल यादव पुत्र बच्चा यादव, निवासी यादव नगर कस्बा बेल्थरा रोड, थाना उभांव को पुरानी रंजिश के चलते रॉबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित और राज द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इलाज के दौरान राहुल यादव की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में थाना उभांव पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थीं।
इसी क्रम में 18 दिसंबर को प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा से संबंधित तीन अभियुक्तों प्रतिभा वर्मा पत्नी जितेंद्र, अभिषेक यादव पुत्र हरिद्वार यादव तथा विनोद यादव उर्फ राका को कुन्डैल ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी टीम ने सर्वजीत उर्फ गोलू सिंह, मोहम्मद फैज एवं अयान को साहुनपुर रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सभी छह अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय बलिया भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

