Asarfi

Ballia : बैरिया में सड़क दुर्घटना के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी हिरासत में, दो उपनिरीक्षक निलंबित

width="500"

शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर सोनबरसा मोड़ के पास सोमवार की देर रात टेंपो और सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद मामला इतना बढ़ गया कि भीड़ ने टेंपो चालक और उसके साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में टेंपो में बैठे युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, बक्सर (बिहार) निवासी विकास यादव पुत्र गामा यादव, जो ठेकहा में रहकर टेंपो चलाता था, सोमवार की रात वाराणसी से इलाज करा कर ट्रेन से लौट रहे ठेकहा निवासी दुर्गा चौधरी को लेने जा रहा था। उसके साथ टेंपो में वकील यादव (23 वर्ष) पुत्र बेचू यादव भी बैठा था। सोनबरसा के पास बने गति अवरोधक पर टेंपो असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गया।
मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को गुस्सा आ गया और उसने टेंपो चालक से मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसके परिजन भी वहां पहुंच गए और दोनों युवकों को पीटने लगे। लोहे की रॉड, ईंट और पत्थरों से हुई इस बर्बर पिटाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल बलिया रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर वकील यादव को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेजा गया, जहां मंगलवार भोर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई वीर बहादुर यादव की तहरीर पर पुलिस ने वीरेंद्र यादव, राहुल यादव, सुदामा यादव, प्रभु यादव तथा धर्मेंद्र यादव (सभी निवासी सोनबरसा) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना की सूचना पर सीओ बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया, उप निरीक्षक प्रभाकर व प्रदीप कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है।

सोनबरसा कांड में लापरवाही पर दो उपनिरीक्षक निलंबित
बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ पर ऑटो और बाइक की टक्कर से उपजे विवाद में युवक की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को समय पर न देने और विवेचना में शिथिलता बरतने के आरोप में दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना के संबंध में उपनिरीक्षक सरिमन सोनकर द्वारा उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित न करने और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता बरतने का आरोप पाया गया।
वहीं, थाना सिकंदरपुर में पंजीकृत मुकदमा की विवेचना में उपनिरीक्षक शकील अहमद द्वारा भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही, शिथिलता और अनियमितता पाए जाने पर दोनों अधिकारियों को एसपी बलिया ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *