Ballia : सोशल मीडिया पर दो रुपए का सिक्का बेचने के चक्कर में युवक से ठगे गए एक लाख रुपए से अधिक

बलिया। सोशल मीडिया पर दो रुपए के सिक्के बेचने के नाम पर एक युवक से साइबर ठगों ने एक लाख छह हजार तीन सौ अट्ठावन रुपए ठग लिए। पीड़ित ने दोकटी थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, लालगंज क्षेत्र के देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत छोटू सिंह पुत्र नारद मुनि सिंह को सोशल मीडिया पर दो रुपए के सिक्के की ऊंचे दामों पर खरीद-फरोख्त का विज्ञापन दिखा। प्रचार पर क्लिक करते ही ठगों ने उससे संपर्क किया और बताया कि वे दो रुपए के सिक्के के बदले छब्बीस लाख रुपए देंगे।
ठगों ने प्रक्रिया शुल्क के नाम पर पहले सात हजार रुपए मांगे, जिसे छोटू सिंह ने बताए खाते में जमा कर दिया। इसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर चौदह हजार रुपए समेत कुल एक लाख छह हजार तीन सौ अट्ठावन रुपए की ठगी कर ली।
जब बार-बार पैसे मांगे जाने लगे तो छोटू सिंह को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी तहरीर दोकटी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

