Ballia : बलिया पुलिस द्वारा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कार्यशाला आयोजित

बलिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सोमवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय सभागार में जनपद स्तरीय साइबर जागरूकता, मिशन शक्ति एवं यातायात नियमों पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का संबोधन आज़मगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया, जबकि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह स्वयं उपस्थित रहे।

एसपी बलिया ने साइबर अपराध रोकथाम के लिए डीजी साइबर क्राइम द्वारा बताए गए स्टॉप, लुक और एक्ट फॉर्मूले को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लालच या भय दिखाकर लोगों को जाल में फंसाते हैं, ऐसे में कॉमन सेंस और सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है।

कार्यशाला में छात्र-छात्राओं, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षकगण, साइबर सेल, थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों को साइबर सुरक्षा, मिशन शक्ति और यातायात नियमों के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि जन-सहभागिता के बिना साइबर अपराध नियंत्रण संभव नहीं है, इसलिए जागरूकता का प्रसार आवश्यक है।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात मो. उस्मान, विश्वविद्यालय के कुलपति सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

