Ballia : चिरैयामोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा चना लदा ट्रक, मची अफरा-तफरी

बैरिया (बलिया)। बलिया के तरफ से चना लादकर बलिया से बिहार जा रहा ट्रक मंगलवार की भोर मे चिरैयामोड़ पर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यह संयोज ही था कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नही आई। ट्रक पलटने के बाद ट्रक छोड़कर मौके से ड्राइवर खलासी गायब हो गए।
बीआर 01 जी पी 0057 ट्रक चना लादकर बिहार जा रहा था कि एनएच 31 पर चिरैयामोड़ पर असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने के बाद अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हालांकि इस दुघर्टना में कोई घायल नही हुआ। ट्रक चालक व खलासी ट्रक छोड़कर गायब हो गया। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के विषय मे थाना को कुछ सूचना नही है। केजुवलटी होने पर ही कोई थाने में सूचना देता है। जहां ट्रक पलटा है वहा विगत 15 दिन में ट्रक पलटने की यह तीसरी घटना है। ब्लैक स्पॉट घोषित होने के बावजूद यहां दुर्घटना पर ब्रेक लगाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

