Asarfi

Ballia : परिवहन मंत्री व जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर किया वीर सपूतों को नमन

width="500"

बलिया में हर्षाेल्लास से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, शहीद सैनिक की पत्नी को सौंपा गया 50 लाख का चेक
बलिया में स्वतंत्रता दिवस पर गर्जनारू ‘बलिया का मान-सम्मान कभी झुकने नहीं देंगे’- परिवहन मंत्री
बलिया।
79वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गंगा बहुद्देशीय सभागार में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया।


मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पाण्डेय और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को मिठाई, साल एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित और कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए सैनिक स्व0 राम आशीष यादव की पत्नी श्रीमती मंजू देवी, निवासी आसनवार तहसील रसड़ा को 50 लाख रुपए का चेक दिया गया। साथ ही हर घर तिरंगा 02 से 15 अगस्त तक चले अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि बागी बलिया के लोगों ने अपने देश के महापर्व को हषोल्लास के साथ मना रहे हैं, लेकिन स्वतंत्रता दिवस प्राप्त करने के लिए हमारे देश के कई लाल सपूतों ने बलिदान दिया और उसमें बलिया के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आजाद स्वतंत्रता संग्राम मंगल पांडेय जी के नेतृत्व में और सबसे पहले इस देश को आजाद होने में 1942 में बलिया को चित्तू पाण्डेय के नेतृत्व में हम सबको आजाद होने में गौरव प्राप्त हुआ और समय-समय पर इस देश में जो भी चुनौतियां आई है इस चुनौतियों को स्वीकार करने वाला बलिया है।

एक बार सरकार द्वारा आम आदमी पर अत्याचार हो रहा था तो बलिया के लाल जयप्रकाश नारायण ने इसका विरोध करने का कार्य किया। स्व0 चंद्रशेखर जी सतीश चंद्र कॉलेज के छात्र थे उन्होंने उस समय कहा था कि जब भी बनूंगा तो देश का प्रधानमंत्री ही बनूंगा, उन्होंने बनकर ही दिखाई। यह बलिया क्रांतिकारियों की धरती है, इसमें बलिया को बार-बार नमन करता हूं। स्वतंत्रता दिवस को पूर्ण रखने और क्रांतिकारियों को पूरा करने के लिए हम सबको सदैव तत्पर रहना चाहिए। अब्दुल कलाम कहते थे की बड़े सपने देखना चाहिए और बलिया का आन मान शान कभी झुकने नहीं देंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान का गायन हुआ।

28 पंचायत सहायक/डाटा इंट्री आपरेटरो को वितरण हुआ नियुक्ति पत्र
ग्राम पंचायतो में 75 पंचायत सहायक का चयन किया गया। जिसमें 28 पंचायत सहायक/डाटा इंट्री आपरेटर को नियुक्ति पत्र भी वितरण किया गया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं सुनीता वर्मा, अनु यादव, निधि सिंह, मनु राय प्रियंका वर्मा एवं बबीता शर्मा को लैपटॉप वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में विजेताओं को 06 बालक व 06 बालिकाओं को खेल सामग्री भी वितरण किया गया।

बालिकाओं द्वारा हुआ संस्कृति कार्यक्रम
सनबीम स्कूल अगरसंडा के बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के छात्रा कुमारी रिया के द्वारा स्वागत गीत, महर्षि वाल्मीकि विद्यालय काजीपुर के छात्राओं द्वारा गीत एवं नित्य, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज बलिया के छात्राओं द्वारा सामूहिक नित्य एवं सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर के बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं नित्य प्रस्तुत किया गया। इसका कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ आनंद प्रकाश, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *