Ballia : गंगा का बढ़ता जलस्तर और तेज हवा की जुगलबंदी से कटान तेज, ग्रामीणों में दहशत

लालगंज (बलिया)। गंगा का पानी के बढ़ाव के चलते क्षेत्र के शिवपुर घाट पर कटान खेतों में कटान शुरू हो गया है। पक्के बन रहे घाट को भी नुकसान पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है।

बता दें कि गंगा नदी का पानी बढ़ाव पर है और हवा भी बह रहा है। इस कारण शिवपुर घाट पर खेतों में कटान शुरू हो गया है। जहां से कट रहा वहां से आबादी दूर नहीं, इसलिए आबादी क्षेत्र के लोगों में दहशत फैली हुई है क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों ने एक दशक से कटान की विभिषिका को देखा है।

शिवपुर कपूर दीयर बस्ती के सेमरिया डेरा के लोगों का कहना है कि बाढ़ विभाग कटान रोकने के लिए कोई इस काम नहीं कराया है और नदी खेतों को काट रही है ऐसे ही कटान जारी रहा तो बहुत जल्द कटान आबादी में पहुंच जाएगा और तबाही मचानी शुरू कर देगा।

बढ़ते पानी और हवा के झोकों ने बहुआरा और टीका सेमरिया के इस साल लगभग एक बिगहा से अधिक उपजाऊ भूमि काट दिया है। आस पास के बाशिंदों में इसको लेकर दहशत है।

