Asarfi

Ballia : अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बाइक, अधेड़ की मौत, जा रहे थे बारात

width="500"

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ नूरपुर मार्ग पर पानी टंकी के करीब सोमवार की रात असंतुलित होकर सड़क पर बाइक पलटने से गड़वार थाना क्षेत्र के भैरोबांध निवासी बाइक सवार बुद्धिराम चौहान (46) पुत्र स्व. लल्लन चौहान व गौरीकांत चौहान (45) गिरकर बुरी तरह घायल हो गये। दोनो को सीएचसी पर लाया गया जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने बुद्धिराम को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन शव को लेकर घर चले गये।

वहीं घायल गौरीकांत का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गांववालों ने बताया कि सोमवार की रात गांव से बारात निकटवर्ती गांव एकडेरवा गई थी। उसी बारात में शामिल होने यह दोनों लोग बाइक से जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गये। मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को नही दी थी। मृतक के दो पुत्र अन्य प्रांत में कामगार है उनके आने पर शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा। शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के सवाल पर परिजन सहमत नही दिखे। वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *