Ballia : बच्चों में वितरण किया गया स्वेटर

बेल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय ब्लाक सीयर के ग्राम बांसपार बहोरवा में समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के सदस्य एवं समाजसेवी कवि अरशद हिन्दुस्तानी के नेतृत्व मे उनके दरवाजे पर तेजी से बढ़ती ठंड को देखते हुए दर्जनों स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। संदेश में बच्चों से कहा गया कि ठंड से बचाव करते हुए मेहनत तथा लगन के साथ मन लगाकर पढ़े जीवन में आगे बढ़े। शिक्षा के महत्त्व तथा उसकी उपलब्धि पर चर्चा की गई। मो. नासिर सर ने कहा कि शिक्षा से ही हमारा भारत और शक्तिशाली बनेगा। ग्राम प्रधान राम भवन यादव ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। बच्चे स्वेटर पाकर खुशी से काफी खुश एवं उत्साहित दिखे। इस अवसर प्रधान राम यादव, नासिर खान सर (यूपीएससी मेंटर) ह्रदयानंद सिंह, विनोद यादव मानव, हमीदुल्लाह, जमशेद, राहुल भारती, मुन्ना राजभर, सुभाष गुप्ता, सरफराज आदि उपस्थित रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

