Asarfi

Ballia : सनबीम स्कूल बलिया में विधायक खेल कुंभ का हुआ भव्य आयोजन

width="500"


बलिया।
सनबीम स्कूल में 27 जनवरी को विधायक खेल कुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शतरंज, कराटे और शूटिंग खेल की प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम बलिया नगर में राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संरक्षण में आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ आयोजित विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

तत्पश्चात कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एडीएम बलिया देवेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्रमशः सीआरओ बलिया त्रिभुवन, धर्मेंद्र सिंह (रिप्रेजेंटेटिव ऑफ दयाशंकर सिंह), चेयरमैन नगरपालिका बलिया संतलाल गुप्ता को विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह तथा प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ से सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया।
खेल के माध्यम से विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। खेल कूद से छात्रों में अनुशासन, एकता और संघर्षशीलता का विकास होता है, जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है।

विद्यालय निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक विद्यार्थी के लिए उसकी संपूर्ण शैक्षणिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाता है। कार्यक्रम में निर्धारित खेल विद्यालय प्रांगण में अलग-अलग स्थानों पर कराए गए, जिसमें क्रीड़ार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए उच्चतम स्थान प्राप्त किया।

कराटे में अपनी प्रतिभा का परिचय का देते हुए सेक्रेड स्कूल की पलक गुप्ता, सनबीम स्कूल की श्रेय गुप्ता तथा सनबीम के वैभव गुप्ता ने प्रतियोगिता में सफलत अर्जित की। इसी क्रम में शूटिंग पिस्टल शूटिंग में अमन आनंद सिंह, लक्ष्य सिंह, आदित्य सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। रायफल शूटिंग में आरफ अली, पवन कुमार चौधरी और उज्जवल कुमार चौबे ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज में भी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए खेल को जारी रखा। अंत में कार्यक्रम को सफलता से आयोजित कराने हेतु विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी ने सभी खेल प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *