Ballia : जनसहयोग से खड़ा हुआ इंद्रासन मेमोरियल कॉलेज

डा. काशीनाथ सिंह की मेहनत लाई रंग
पकवाइनार का इकलौता है सीबीएसई बोर्ड कालेज
रोशन जायसवाल,
बलिया। रसड़ा तहसील के पश्चिमी सीमा पर स्थित इंद्रासन मेमोरियल जनसहयोग कॉलेज पकवाईनार, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, संस्कार और अनुशासन का अनूठा संगम है। नवजात से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को प्रतियोगी एवं प्रतिभा संपन्न युवा बनाने के उद्देश्य से यह संस्था निरंतर कार्य कर रही है।

पूरब में रसड़ा, पश्चिम में मऊ, उत्तर में नगरा और दक्षिण में कासिमाबाद के मध्य यह एकमात्र विद्यालय है जिसे सीबीएसई, नई दिल्ली से 12वीं तक कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त है। विद्यालय में अन्य सीबीएसई स्कूलों की तुलना में कम शुल्क लिया जाता है, जिससे मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के परिवार भी आसानी से अपने बच्चों को यहां पढ़ा सकते हैं।
वहीं कालेज के चेयरमैन डा. काशीनाथ सिंह ने बताया कि कॉलेज में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और कंप्यूटर की अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें नियमित रूप से प्रयोग कराए जाते हैं। साथ ही, पुस्तकालय और वाचनालय में उपयोगी एवं आधुनिक पुस्तकों की भरपूर व्यवस्था है।

पूरे परिसर को चारदीवारी और सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षित किया गया है। स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर यहां छात्रों को मिलता है। यह संस्था उच्च शिक्षा में अनुभव रखने वाले एक शिक्षक ने अपने पिता की स्मृति में प्रारंभ की है, जिसका उद्देश्य केवल धनार्जन नहीं, बल्कि ग्रामीण युवाओं को प्रशासनिक एवं तकनीकी सेवाओं में सफल बनाना है।
संस्था प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का नामांकन यहां कराएं। विद्यार्थियों की सुरक्षा, अनुशासन और प्रतिभा विकास की पूरी जिम्मेदारी विद्यालय की है।

