Ballia : एसटीएफ वाराणसी ने 15 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

बलिया। वाराणसी एसटीएफ टीम ने बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी गांव निवासी 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मुगलसराय से की गई।
एसटीएफ वाराणसी की टीम ने अभियुक्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 से पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद उसे बलिया के रेवती थाने में दाखिल किया गया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद वाराणसी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अयोध्या सिंह उर्फ कच्छ बहादुर सिंह (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कमला सिंह, निवासी छेड़ी, थाना रेवती, जिला बलिया के रूप में बताई। उस पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ रेवती थाने में मुकदमा दर्ज था। इसके अतिरिक्त, अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में कुल 11 मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शाहजादा खान, उपनिरीक्षक विनय मौर्य, मुख्य आरक्षी सतपाल सिंह, मुख्य आरक्षी रविशंकर सिंह, मुख्य आरक्षी राहुल सिंह, मुख्य आरक्षी रविशंकर यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय श्रीवास्तव और मुख्य आरक्षी धीरेंद्र चौबे शामिल थे। सभी एसटीएफ वाराणसी से संबंधित हैं।

