Ballia : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

बलिया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी है। जिले में 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इसमें हाईस्कूल के 9600 और इण्टरमीडिएट के 7200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अंदर जाने से पहले शिक्षकों द्वारा विधिवत चेकिंग की गयी।

उसके बाद परीक्षार्थियां का अंदर जाने दिया गया। परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिले के सिटी कोआर्डिनेटर पीसी श्रीवास्तव केंद्रों पर जाकर परीक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षाएं संचालित कराई जा रही हैं। नगर के विभिन्न स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं आधुनिक डिवाइस से कमरों की निगरानी की जा रही है।
सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं किसी भी केंद्र पर कहीं भी अनुचित साधन का प्रयोग न हो। परीक्षाएं सुबह 10ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। बोर्ड के निर्देशानुसार, सुबह 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
सीबीएसई ने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा से पहले सीसीटीवी कैमरों की जांच कर उन्हें सुचारु स्थिति में सुनिश्चित करें। टाइम टेबल के अनुसार सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 4 अपै्रल तक किया जायेगा। इनके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, फोन, कैलकुलेटर के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर सभी को गाइड लाइन के अनुसार समय पर पहुंचना होगा।

