Asarfi

Ballia : एसडीएम ने पांच सौ बाढ़ पीड़ितों में राहत किट व तिरपाल किया वितरण

width="500"


बैरिया (बलिया)।
विकास मुरली छपरा के ग्राम पंचायत चाँद दियर यादव नगर के मठिया में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार व तहसीलदार सुदर्शन कुमार ने पांच सौ तथा गोपाल नगर में पांच सौ परिवारों को राहत किट व तिरपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के चौरस्ता, रेलवे लाईन तथा बीएसटी बंधे पर शरण लिये परिवारों व गोपाल नगर पहुंच कर वितरित किया। बन्धे पर शरण लिए चांद दियर के बाढ़ पीड़ितो मंे हॉट कुक्ड फ़ूड पैकेट उपलब्ध कराया गया।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि बस्ती से पानी की तेज़ी से निकास हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में लगे ह्यूम पाइप के बगल मुहाने को चौड़ा करा दिया गया है, जिससे पानी बस्ती से तेजी से निकल रहा है। अभी एक से डेढ़ फुट पानी है। जो सम्भवतः कल तक उतर जाएगा कुछ घरों से पानी निकल गया है। कुछ घरों में अभी शेष है। नदी के दाहिनी ओर पानी उतर चुका है। केवल निचले इलाक़ों में ही बाढ़ का पानी है, जिसे निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर यातायात शुरू है। बस्ती से पानी उतरते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को पिच करके ठीक कर दिया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है।

शिवदयाल पाण्डेय

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *