Ballia : महाकुम्भ में संतों ने डाला डेरा

बलिया। जूना अखाड़ा के महाराज रामेश्वर गिरि ने दूरभाष पर बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ में संत व साधुओं और स्नानार्थियों की तैयारी पूरी हो चूकी है। महाकुम्भ 2025 सबके लिए कल्याण होगा। सभी से आग्रह है कि 4 अमृत स्नान है। पहला 14 जनवरी, दूसरा 29 जनवरी, तीसराी 3 फरवरी, चौथा 26 फरवरी महाशिरात्रि को समाप्त होगा। आप सभी परिवार संगम पर आकर स्नान करें व दान पुण्य करें और कल्याण का भागी बने जिससे जन्म जन्मांतर कर पाप मिट जायेगा और सुख समृद्धि का लाभ मिलेगा।

