Ballia : गंगा में समा रहे पक्के मकान, ग्रामीणों को सता रहा भय

हरेराम यादव,
मझौंवा (बलिया)। ग्राम पंचायत गोपालपुर के उदई छपरा गांव निवासी सुनील उपाध्याय का पक्का मकान कटान का भेंट चढ़ गया और मकान का सारा सामान गंगा में विलीन हो गया। जिससे उदई छपरा गांव निवासियों में कटान का भय सताने लगा और बाकी ग्रामीण भी अपना घर खाली कर सामान बाहर लेकर भागने लगे।

वही गंगा उस पार चक्की नौरंगा गांव में सोमवार की देर शाम सूरज राम का मकान गंगा की लहरों में कट कर बर्बाद हो गया और गंगा का दबाव जीतन राम, मुटन राम, हीराराम के मकान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है ।गंगा कटान से तबाह परिवारों के साथ-साथ उस बस्ती में भी काटन का भय सताने लगा है ।इस पार में उदई छपरा तो उस पर में चक्की नौरंगा की ग्रामीण अपने-अपने घर खाली कर खुले आसमान के नीचे शरण लेने को बाध्य है।

बाढ़ ने शिक्षण संस्थानों को भी पहुंचाया व्यापक नुकसान
मझौंवा। बैरिया क्षेत्र में गंगा में आयी बाढ़ ने आम नागरिकों की ही नहीं, ब्लकि शिक्षण संस्थानों को भी व्यापक क्षति पहुंचाई है। दर्जनों प्राथमिक और उच्च विद्यालय, इन्टर कालेज, डिग्री कालेज बाढ़ में जलमग्न है। इसके चलते विद्यालयों के संसाधनो को नुकसान पहुंचा ही है, छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इस सम्बन्ध मे पीएन इन्टर कालेज, दूबेछपरा के प्रधानाचार्य सुधांशु मिश्र ने बताया कि इस आपदा के कारण विद्यालय मे व्यापक क्षति हुई है। 4 अगस्त को नाव द्वारा विद्यालय का निरीक्षण कर उन्होंने सहयोगियों के साथ नुकसान का आकलन किया। विद्यालय भवन के साथ, वाटर सप्लाई, विद्युत व्यवस्था,और सीसीटीवी कैमरों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है।

इसके अलावा विद्यालय का बड़ा संसाधन साफ सफाई मे भी व्यय होगा। इस आपदा के कारण हुए नुकसान पर उन्होंने चिन्ता व्यक्त की। प्रधानाचार्य के साथ शिक्षक राजेश तिवारी, अविरल सिन्हा, शशिभूषण उपाध्याय, सारस्वत शुक्ल, बृजमोहन चतुर्वेदी, पिन्टू राम आदि ने नाव से जाकर विद्यालय के नुकसान का जायजा लिया।

