Ballia : पुलिस ने नवनिर्मित न्यायालय में आने जाने हेतु प्रशस्त कराया मार्ग

बलिया। नवनिर्मित चौदह कक्षीय न्यायालय में आने जाने हेतु उच्च न्यायालय के निर्देशन में जिला जज अमितपाल सिंह ने प्रशस्त कराने हेतु आदेश पारित कर दी गई है, जिसका प्रभाव पुलिस ने आज से दिखाना शुरू कर दी है। सब्जी मंडी का धीरे-धीरे हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। नवनिर्मित कचहरी में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को न्यायालय पहुंचने में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो तथा नजारत द्वारा भी पूरी तरीके से ध्यान है कि आदेश का अनुपालन विधि के अनुरूप हो और किसी को भी किसी तरीके के कठिनाई का सामना न करना पड़े। पुलिस द्वारा जब मार्ग प्रशस्त किया जा रहा था तो हल्का फुल्का शोर शराबा देखने को मिला।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

