Ballia : पुलिस लाइन में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव, परिवहन मंत्री हुए शामिल

बलिया। पुलिस लाइन में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोेजन किया गया।

इसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा समेत अन्य नेता शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पुलिस महकमे की तारीफ की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

दयाशंकर सिंह ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा की।

