Ballia : पीएन इंटर कालेज में तीसरी बार घुसा बाढ़ का पानी, पढ़ाई बाधित

हरेराम यादव,
मझौंवा (बलिया)। पीएन इन्टर कालेज, दूबेछपरा बलिया में लगातार तीसरी बार बाढ़ का पानी भर जाने से विद्यालय को बहुत क्षति हुई है। इससे छात्र छात्राओ की पढाई बाधित होने के साथ ही विद्यालय को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु प्रकाश मिश्र ने 12-12 घंटे अपने सहयोगियों के साथ मेहनत करके सभी कक्षाओं की सफाई करा दिया था और कक्षायें जोर शोर से चल रही थी पर एक बार फिर पठन पाठन प्रभावित हो गया है।

पिछले वर्ष विद्यालय का हाईस्कूल और इन्टर का परीक्षा परिणाम लगभग 90 प्रतिशत रहा। बेहतर शैक्षणिक माहौल के कारण इस वर्ष छात्रो की संख्या लगातार बढ़ रही है। जहां सरकारी स्कूलों मे छात्रों की संख्या घट रही है। इन परिस्थितियों मे भी छात्र संख्या बढ़ना एक सुखद अहसास कराता है। विद्यालय के छात्र, नीट, आईआईटी, एयरफोर्स, नेवी, पॉलिटेक्निक की परीक्षाओं मे लगातार सफल हो रहे हैं। बाढ़ के कारण अस्वस्थ और चिंतित दिखे प्रधानाचार्य सुधांशु मिश्र, बबलू ने बताया कि वे किसी भी परिस्थितियों में विद्यालय को नयी उंचाइयो पर ले जाने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं। इसके लिये क्षेत्र के लोगों से सहयोग लिया जायेगा।

