Asarfi

Ballia : एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

width="500"


बलिया।
कानपुर में आयोजित 58वीं उत्तर प्रदेश स्टेट एनुअल क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में आयोजित प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों में (16 वर्षीय) अभिषेक साहनी 2 किमी में प्रथम स्थान (18 वर्षीय में) शिवकुमार 4 किमी में तृतीय स्थान, (मेंस वर्ग) में राकेश कुमार ने 10 किमी में द्वितीय स्थान, (16 वर्षीय) निधि कुमारी ने 2 किमी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला का मान-सम्मान बढ़ाएं इनकी उपलब्धि पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं अग्रिम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ई. अरुण कुमार सिंह, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शंभू नाथ गुप्ता, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गोविंद जी गुप्ता, ओलंपिक एसोसिएशन सचिव धीरेंद्र कुमार शुक्ला, जिला कबड्डी एसोसिएशन सचिव पंकज कुमार सिंह, जिला कबड्डी एसोसिएशन संयुक्त सचिव अजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, जिला खो खो संघ के सचिव वीरेश दुबे, खुर्शीद आलम, जिला एथलेटिक जिला एथलेटिक एसोसिएशन सदस्य कुन्दन गुप्ता, जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव राजू राय, सालू गुप्ता, राकेश यादव, राजीव सिंह प्रबंधक सीटों कान्वेंट स्कूल सहतवार ने बहुत-बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
धीरेन्द्र कुमार शुक्ल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *