Ballia : नितिन गडकरी ने देश में बिछाया सड़कों का जाल : बोले योगेश्वर

रोशन जायसवाल,
बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता योगेश्वर सिंह ने भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सबसे ईमानदार मंत्री बताया। उन्होंने कहा कि देश भर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों का जाल बिछाया जिससे देश का कोना-कोना सड़कों से जुड़ गया और लोगों को आने जाने में सहूलियत हो गई।
कुछ हास्पिटलों में आयुष्मान कार्ड से नहीं हो रहा इलाज
वहीं दूसरी तरफ पात्रों को आवास भी मिला है। लेकिन प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में लोगों की कुछ शिकायते आ रही है। लोगों की मानें तो कुछ हास्पिटलों में आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो पा रहा है। आज भी सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में बहुत से ऐसे निर्धन लोग है जिन्हें आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में अभी भी बलिया भी बहुत पीछे है। यहां न तो हार्ट केयर सेंटर है और ना ही न्यूरो के अच्छे डाक्टर ही है। अभी भी गांवों के अस्पताल हाइटेक नहीं हो पाये है। शिक्षा तो जरूरी है ही साथ ही लोगों के इलाज के लिये हास्पिटल भी जरूरी है।
कुसौरा में योगेश्वर सिंह ने लगाया जनता दरबार
बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के कुसौरा गांव में समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनीं और उसका निस्तारण करवाया। बतातें चलें कि जब-जब योगेश्वर सिंह अपने गांव आते है तो उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी रहती है।

