Ballia : नपा बलिया में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, धरने पर बैठे समाजसेवी

बलिया। नगर में विगत एक सप्ताह से नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई नही कराए जाने के कारण पूरे शहर कूड़ादान बन गया है जिससे आम नागरिको का जीना दुश्वार हो गया है। आम नागरिकों के परेशानी को देखते हुए सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमाशंकर सोनार के प्रतिमा स्थल पर धरना दिया गया।
सागर सिंह राहुल ने कहा कि प्रशासन द्वारा वैकल्पिक नहीं व्यवस्थित समाधान जब तक नहीं होता यह धरना आगे भी चलता रहेगा। धरना में प्रमुख रूप से सुशील पांडेय कान्हजी, राजेश पाण्डेय, संतोष चौबे, गणेश तिवारी, अमित दूबे, रुपेश चौबे, अवनीश सिंह, यसंवत सिंह विसेन, (सभासद) अनुपमा सिंह, जुबैर सोनू, गिरीशकांत गांधी, सूर्यकांत यादव, अबुल फैज़, रमन अग्रवाल, राज प्रकाश, पंकज कुमार वर्मा, विवेक ओझा, दिलीप सिंह, कृष्ण जायसवाल, नीरज कुमार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

