Ballia : मां कामाख्या शक्तिपीठ मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी, इसके पहले भी हो चुकी है चोरी

बलिया। गड़वार क्षेत्र के पिपरसंडा (बभनौली, गड़वार) स्थित मां कामाख्या शक्तिपीठ मंदिर से अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात को लाखों रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। जिससे क्षेत्रीय जनों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
रोज की भांति मंदिर के पुजारी राजेश कुमार गुप्ता शनिवार की शाम को मंदिर में पूजन-अर्चन एवं आरती के पश्चात मंदिर का ताला बंद कर कुरेजी गांव स्थित अपने घर चले गए। रविवार की भोर में मंदिर में पूजन अर्चन के लिए मंदिर का मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि मंदिर के गर्भ गृह का ताला टूटा हुआ है और मां कामाख्या की मूर्ति को पहनाया हुआ सोने का हार, मंगटीका, नथिया, सोने की दोनों आंख, मंगलसूत्र, कान का सोने का आइरन, बिंदी, चांदी का पायल गायब था वहीं कुछ नकद रुपए भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकांत, थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह मय फोर्स सहित मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल किए। वहीं फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य भी मौके से जुटाए।
विगत 2 जून की रात को भी अज्ञात चोरों द्वारा इसी मंदिर परिसर से पीतल का शिवलिंग एवं सात घंटों की चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना थाने को तहरीर के माध्यम से दी गई थी लेकिन घटना के 20 दिनों के बाद भी चोरी का राजफाश पुलिस नहीं कर पाई थी तब तक चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए उसी मंदिर से इस दूसरी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। जिससे क्षेत्रीय जनों में काफी आक्रोश है। पुजारी राजेश कुमार सहित भक्त जनों ने प्रशासन को चेताया है कि जल्द से जल्द घटना का राजफाश नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होगें।

