Ballia : मिशन शक्ति अभियान : छात्रा बनी एक दिन की पुलिस अधीक्षक, किया जनसुनवाई

बलिया। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अनोखी पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एक छात्रा को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया। इस दौरान छात्रा ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं थानाध्यक्षों ने भी विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को एक दिन का क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी बनाया।
क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते हुए छात्राओं ने जनसुनवाई की और जनता की समस्याओं का समाधान कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना रहा।

