Asarfi

Ballia : शराब तस्कर की गाड़ी हुई खराब, पुलिस को मिला मौका, धर दबोचा

width="500"

शराब, मोबाइल और नगदी बरामद
बलिया।
एसओजी व सदर थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक ब्रेजा कार से 292 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक मोबाइल व 520 रूपये नकद बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को निरीक्षक विश्वनाथ यादव (प्रभारी सर्विलांस) मय टीम व उपनिरीक्षक हितेश कुमार (प्रभारी स्वाट टीम) मय टीम तथा थाना कोतवाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक गिरीजेश सिंह मय फोर्स द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक ब्रेजा कार में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब छुपाकर बिहार ले जा रहे हैं और उनकी गाड़ी माल्देपुर मोड के पास खराब हो गयी है। जो सडक के किनारे खडी है यदि जल्दी की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम माल्देपुर मोड़ पर सडक के किनारे खड़ी ब्रेजा कार के पास पहुंची तो पुलिस टीम को एकाएक सामने देखकर गाडी में बैठा चालक एकदम सकपका गया और गाडी का गेट खोलकर भागना चाहा लेकन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सनी कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी कंकडबाग थाना कंकडबाग जिला पटना बिहार बताया। उसने पुलिस को बताया कि मेरी गाडी में आगे पीछे डिग्गी में अंग्रेजी शराब की बोतले भरी हुई हैं जिन्हे मैं हरियाणा गुडगाव से लेकर आ रहा हूं और पटना जा रहा था कि होली के त्यौहार में ऊंचे दाम पर बेचकर काफी मुनाफा कमाऊंगा लेकिन मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी गाड़ी खराब हो गयी और मैं पकडा गया।

कार से बरामद हुई शराब
बरामदशुदा वाहन का निरीक्षण करते हुए तलाशी ली गयी तो गाडी के डिग्गी में अंग्रेजी शराब रेड लेबल की 78 बोतल तथा ब्लैन्डर 70 बोतल, तथा सिग्नेचर 08 बोतल तथा पीछली सीट के बीच में रायल स्टैग 65 बोतल, वैलेनटाईन 37 बोतल, तथा ड्राईवर के साईड वाली सीट के आगे ब्लैक एन्ड व्हाइट 20 बोतल तथा 100 पाईपर की 08 बोतल तथा ब्लैक डाग की 06 बोतल प्रत्येक बोतल .750 एमएल की है तथा बैलेन्टाईन व रैड लैबेल पर न तो कोई बार कोड लगा है और न ही किस प्रदेश में बनी है या किस प्रदेश में बिक्री करनी है अंकित नहीं है तथा सिग्नेचर, ब्लैन्डर प्राइड, रायल स्टैग, ब्लैक एन्ड व्हाईट, 100 पाईपर तथा ब्लैक डाग की प्रत्येक बोतल पर बार कोड लगा है तथा फार सेल इन हरियाणा आनली लिखा है इस तरह कुल गाड़ी से 292 बोतल अंग्रेजी शराब भिन्न भिन्न् ब्रान्ड की कुल 219 लीटर बरामद हुई।

फर्जी निकला कार का नंबर प्लेट
पलिस टीम द्वारा गाडी पर लगी नम्बर प्लेट को चेक किया गया तो चेचिस नंबर व इंजन नंबर से भिन्न पाया गया। बरामद कार का नम्बर प्लेट, चेचिस नंबर व इंजन नंबर अलग अलग है जो कूटरचित है जानबूझकर धोखा देने की नीयत से दूसरी गाडी का नम्बर प्लेट लगाया गया था। तत्पश्चात पूछने पर अभियुक्त शनि कुमार माफी मांगते हुए बोला कि यह गाडी पर नम्बर प्लेट फर्जी लगी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *