Ballia : सूर्य को अर्घ्य देकर छठ गीतों से गूंजा लालगंज क्षेत्र, छठ पर्व की भक्ति में डूबा रहा जनमानस

कृष्णा कांत पाठक कान्हाजी की रिपोर्ट,
लालगंज (बलिया)। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। व्रती महिलाओं ने पारंपरिक गीत “कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए” गाते हुए घाटों की ओर प्रस्थान किया। घाटों पर पहुंचकर व्रतियों ने वेदी का पूजन-अर्चन किया। सोमवार को व्रतीं महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

क्षेत्र के सत्तीघाट भूसौला, शिवपुर, तिवारी घाट, दुर्गा मंदिर परिसर एवं मुरारपट्टी मठिया घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही। “छठ मइया की जय” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

अर्घ्य के समय पंडित मिथिलेश दुबे, मुना दुबे, मुरलीधर दुबे, ब्रह्मानंद दुबे और प्रभाकर मिश्रा आदि ने अपने-अपने यजमानों को विधिवत अर्घ्य अर्पित कराया। छठ पर्व में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन सतर्क रहा।

थानाध्यक्ष दोकटी अनुपम जायसवाल एवं चौकी इंचार्ज लालगंज आशुतोष मद्धेशिया महिला एवं पुरुष पुलिस बल के साथ पूरी मुस्तैदी से डटे रहे। घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरा क्षेत्र आस्था और उल्लास के रंग में डूबा रहा।

