Ballia : काली माता मंदिर से नथिया और मन्तिका चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर कस्बे के पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित जलालीपुर चट्टी के समीप प्रसिद्ध काली माता मंदिर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने मंदिर में स्थापित माता रानी की प्रतिमा से आभूषण स्वरूप नथिया और मन्तिका चुरा ली।
मंदिर के पुजारी रितेश कुमार मिश्रा उर्फ गोल्डन बाबा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह वे मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि माता रानी की प्रतिमा पर चढ़ा नथिया और मन्तिका गायब है। पहले तो उन्हें भ्रम हुआ, लेकिन जब उन्होंने चारों ओर तलाश की और मंदिर परिसर की जांच की तो उन्हें यह स्पष्ट हो गया कि चोरों ने बीती रात मंदिर से बहुमूल्य वस्तुएं चुरा ली हैं। पुजारी द्वारा तुरंत इस घटना की जानकारी डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। इस घटना से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और प्रशासन से मांग की कि मंदिरों में नियमित सुरक्षा गश्त कराई जाए और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर इस प्रकार की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचेगी। फिलहाल पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

