Ballia : जल निगम में बड़ा एक्शन : भ्रष्टाचार में फंसे बलिया के अभियंता बर्खास्त, 33 लाख से ज्यादा की वसूली के आदेश

बलिया। भ्रष्टाचार के मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए जल निगम (नगरीय) बलिया में प्रभारी अधिशासी अभियंता का कार्य देख रहे सहायक अभियंता अंकुर श्रीवास्तव को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यही नहीं, उन पर 33 लाख 45 हजार 256 रुपये की वसूली के भी आदेश जारी किए गए हैं। इसका आदेश जारी होते ही विभागीय कर्मचारियों में खलबली मच गई।
अंकुर श्रीवास्तव पर आरोप था कि उन्होंने बिना शासनादेश और उच्चस्तरीय अनुमोदन के सात फर्मों को 50 लाख रुपये की निर्माण सामग्री उपलब्ध करा दी। इस संबंध में शिकायत के बाद मामले की जांच की गई, जिसमें अभियंता को दोषी पाया गया।
21 अगस्त को हुआ था निलंबन
मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियंता को पहले 21 अगस्त को निलंबित किया गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन ने उन्हें बर्खास्त करने के साथ ही गबन की गई राशि की वसूली का आदेश भी दिया। जारी आदेश में कहा गया है कि अंकुर श्रीवास्तव ने प्रभारी अधिशासी अभियंता रहते हुए वित्तीय नियमों की धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने न तो शासनादेश की प्रतीक्षा की और न ही सक्षम प्राधिकारी से अनुमति ली।

