Ballia : जुलाई रैंकिंग में विकास कार्यों में बलिया प्रदेश में 11वें स्थान पर, मंडल में प्रथम

बलिया। प्रदेश सरकार की जुलाई माह की विकास व राजस्व रैंकिंग में बलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विकास विभाग की रैंकिंग में जिले को प्रदेश में 11वां स्थान, राजस्व विभाग में 28वां स्थान और ओवरऑल रैंकिंग में 15वां स्थान मिला है।
विशेष बात यह है कि बलिया मंडल स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है, जो जिले के लिए गर्व का विषय है।

