Asarfi

Ballia : इनरव्हील क्लब का दीवाली मेला, सांस्कृतिक रंगों के संग समाजसेवा का संगम

width="500"

बलिया। इनर व्हील क्लब द्वारा टाउन हाल में दिवाली चैरिटी मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की चार्टर्ड मेंबर्स माया गुप्ता, उषा पांडेय, रीना सिंह, जया सिंह, आशा पांडेय एवं डॉ. अमिता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। सभी सदस्यों का स्वागत क्लब की अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में तरह-तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मेले में नेहा गोयल ने ऋद्धि-सिद्धि क्रिएशन, ममता शर्मा ने ममता आर्ट कॉर्नर, प्रीति सरावगी, कंचन अग्रवाल, सवेरा एवं नम्रता अग्रवाल ने फैशन कॉर्नर, नेहा अग्रवाल ने श्री राधे साड़ी, निवेदिता और नेहा अग्रवाल ने काशी चाट भंडार, सुमन अग्रवाल ने चीजी मैगी, राम बाबू एंड ब्रदर्स ने नेस्ले प्रोडक्ट्स, शिवांगी ने कृष्णा ज्वेल्स एंड क्रिएशन्स, संगीता सरावगी ने संगीता हैंडीक्राफ्ट्स, पूनम गुप्ता ने सरस्वती बुटी, शिप्रा सिंह ने ऋषि क्रिएटिव, रीना राज ने एमवे प्रोडक्ट्स, सोनम अग्रवाल ने पिंक पर्पल, तथा आरती अग्रवाल ने मैकविटीज़ प्रोडक्ट्स एवं फास्ट फूड कॉर्नर के स्टॉल लगाए।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मधु श्रीवास्तव, एडिटर सपना पाठक ,सुनीता श्रीवास्तव, ट्रेजरार महेंद्रपाल कौर, भारती सिंह, आरती अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

अध्यक्ष मधु श्रीवास्तव ने बताया…
अध्यक्ष मधु श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैरिटी मेले से प्राप्त आय का उपयोग सर्वाइकल कैंसर पीड़ित महिलाओं की सहायता, गरीब बच्चों की शिक्षा तथा जरूरतमंद लड़कियों की शादी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के मेले का आयोजन नियमित रूप से किया जाता रहेगा ताकि समाजसेवा का यह कार्य निरंतर चलता रहे। कार्यक्रम का संचालन भारती सिंह ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *