Ballia : रंगारंग कार्यक्रम के बीच जेएमबी रिसॉर्ट का भव्य उद्घाटन

बलिया। बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहोदरा ग्राम पंचायत के पास भारत पेट्रोल पम्प के ठीक सामने जेएमबी रिसॉर्ट का भव्य उद्घाटन सोमवार को हुआ। इससे पहले अखंड हरिकीर्तन के साथ विधि-विधान से पूजा सम्पन्न हुई। उद्घाटन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें लोक गायक सन्नी पाण्डेय, सोनूलाल सधुआ, आशुतोष यादव आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

रिसॉर्ट के संचालक पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू ने बताया कि यहां हर जरूरत के अनुसार छोटे-बड़े बैंक्वेट हॉल के अलावा कुल 13 कमरे, बड़ा और भव्य लॉन है। वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। एनएच से बिल्कुल सटा होने के कारण लोगों की यहां तक पहुंच भी काफी आसान होगी।
इस दौरान पूर्व प्रमुख के पिता सत्यदेव राय और मां भगवती देवी के अलावा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, सांसद सनातन पाण्डेय, विधायक संग्राम सिंह यादव व जयप्रकाश अंचल, भाजपा नेता भगवान पाठक आदि थे। सपा नेता अनिल राय ने सबके प्रति आभार जताया।

