Ballia : गंगा कटान से तीन मकान गंगा में समाए, अन्य घरों पर मंडराया खतरा

हरेराम यादव
मझौवां (बलिया)। बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगा पार बसे चक्की नौरंगा गांव में रविवार देर शाम गंगा की उतरती लहरों ने तबाही मचा दी। कटान की चपेट में आकर सूरज राम, नगरजीत राम और हीरा राम के मकान का शेष हिस्सा भी गंगा में समा गया।
एक सप्ताह पहले ही इन मकानों का कुछ हिस्सा कटान के हवाले हो चुका था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
हालांकि तब से कटान की रफ्तार थमी हुई थी, लेकिन रविवार को अचानक हुई कटान ने फिर से चिंता बढ़ा दी। गांव के अन्य मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है।

सेना कमांडो ने बांटे केले, बाढ़ पीड़ितों ने जताया आभार
मझौवां (बलिया)। बाढ़ से विस्थापित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शरण लिए पीड़ितों के बीच सोमवार को सेना के कमांडो अवनीश कुशवाहा (चुना) ने सेवा का उदाहरण पेश किया। गणेश चतुर्थी और बहुला त्योहार के अवसर पर उन्होंने टेंगरही, बंश गोपाल छपरा से लेकर दुबेछपरा तक सड़क किनारे डेरा डाले बाढ़ पीड़ित परिवारों में केले का वितरण किया। इस पहल से बाढ़ प्रभावित महिलाओं और युवतियों ने खुशी जताई और सेना के जवान की सराहना की।

