Ballia : धोखाधड़ी से निकाली गई 49,400 रुपये पीड़ित को मिला वापस

बलिया। साइबर ठगी का शिकार हुए एक युवक को बलिया साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से बड़ी राहत मिली है। पुलिस की तत्परता और न्यायालय के आदेश के क्रम में शिकायतकर्ता के खाते से निकाली गई पूरी धनराशि 49,400 रुपये वापस करा दी गई।
मामला बलिया कोतवाली क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता रोहित कुमार सोनी, निवासी बलिया ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और थाना साइबर क्राइम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 जुलाई 2025 को उनके इंडसइंड बैंक खाते से 49,400 रुपये धोखाधड़ी कर स्थानांतरित कर लिए गए थे।
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने तेजी से विधिक कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप 30 सितंबर को न्यायालय के आदेश के क्रम में पूरी राशि वापस कराई गई। राशि वापस पाकर शिकायतकर्ता ने बलिया पुलिस और साइबर सेल टीम का आभार जताते हुए प्रशंसा की।

