Ballia : आजादी के बाद पहली बार जलेगा फिरंगी टोला में बल्ब, 50 घरों की बस्ती को मिली बिजली की सौगात

बलिया। मुरली छपरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांददीयर के फिरंगी टोला (गोड़ बस्ती) में आजादी के बाद पहली बार रोशनी फैलने जा रही है। करीब 50 घरों की इस बस्ती में सोमवार को गांव के बाहर नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित करते हुए 11 हजार वोल्ट की विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई है। बिजली निगम द्वारा खंभे गाड़ने, तार खींचने और ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार से बस्ती में नियमित बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे पहली बार घरों में बल्ब जगमगाएंगे। बस्ती में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इससे पहले सौभाग्य योजना में भी यह टोला संतृप्त नहीं हो पाया था। बच्चों को वर्षों से सौर ऊर्जा या मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ती थी। पांच वर्ष पहले गांव में विद्युतीकरण के लिए खंभे तो लगाए गए थे, लेकिन तार नहीं डाले गए। प्राथमिक विद्यालय में भी बिजली कनेक्शन नहीं होने से गर्मी के दिनों में बच्चों को भारी परेशानी होती थी।
बस्ती में बिजली पहुंचाने के लिए हुआ लगातार प्रयास
बस्ती में बिजली की व्यवस्था कराने के लिए उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने एक्सईएन को पत्र लिखा था। वहीं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार दुबे ने भी खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बिजली कनेक्शन के लिए पत्राचार किया। भाजपा नेता सूर्यभान सिंह द्वारा मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल बिजली निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद कार्य तेज हुआ।
मंगलवार से होगी नियमित आपूर्ति
इस संबंध में मनोज कुमार वर्मा, जेई, उपकेंद्र लोकधाम ठेकहा ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे से फिरंगी टोला के बाहर लगे नए ट्रांसफॉर्मर पर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। लगभग छह घंटे ट्रांसफॉर्मर को ‘हॉट’ किया जाएगा। मंगलवार से बस्ती में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। प्राथमिक विद्यालय फिरंगी टोला को भी कनेक्शन दिया जाएगा।

