Ballia : रोजगार मेला 20 नवम्बर को, इन पदों पर इतना मिलेगा वेतन

बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय, सतानी सराय भृगु आश्रम बलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला 20 नवम्बर को रमाया हेल्थ केयर प्रा0 लि0 वाराणसी द्वारा हाई स्कूल, इंटर एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियो का चयन मैनेजमेंट, एजक्यूटिव, ट्रेनर, टेक्नीशियन, सुपरवाईजर आदि पदों हेतु वेतन 12500 से 18000, 25000, 35000 सेवा शर्ताे के आधार पर चयन किया जायेगा।
मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैंपस चयन रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से होगा। यह जानकारी सेवायोजन अधिकारी ने दी है।

